दर्द वही बताया जाता है जहा दिल गवाही दे,
तकलीफ में पुकारा भी उसे ही जाता है,
जिसे ख़ामोशी सुनाई दे…

दर्द ही दर्द की दवा है


दर्द ही दर्द की दवा है ये जानकर मर्ज भी हैरान है,
गजब है ये दुनिया सब एक दूजे से परेशान है,
मांगते है दुआ मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे में जा जाकर,
और जब वो देता है तो कहते है कि किस्मत मेहरबान है

वो हौसले


ना जाने कहाँ खो गये वो हौसलों के पहाड़ जिन पर चढ़कर हम चाँद-तारे तोड़ा करते थे…

उत्सव


तेरी साँसो की गर्मी से रूह को ठंडक मिलती है,
तेरी बाहो की नर्मी से मुझको ताकत मिलती है,
दिल का टुकड़ा नहीं दिल ही है तू मेरा,
तेरे मुस्कराने से ही मेरी धड़कन चलती है,

अटल जी को श्रद्धांजलि


कैसे कोई अपनी जिंदगी को सफल बनाये,
कि मौत भी आये तो सजदा करके आये,
कुछ खास बात जरूर है आज के दिन में,
ऐसा हर रोज़ नहीं होता की कोई फरिश्ता जमीन से आसमान जाये.

कुछ लोग आते है जिंदगी में दोस्त बनकर


कुछ लोग आते है जिंदगी में दोस्त बनकर,
बातो में रहते है यादे बनकर,
यादो में रहते है खुशिया बनकर,
जिंदगी में रहते है तोहफा बनकर,

जीना अच्छा लगता हैं


मिलकर खुद से अब अच्छा लगता है,
सारी दुनिया फरेबी तू सच्चा लगता है,
मुस्कुराता हुआ एक फरिश्ता लगता है,
जब से मिला है तू जीना अच्छा लगता हैं,

ऐ जिंदगी अब तो जरा हौले से चल,


मुद्दतो बाद कोई आया है नजर, ऐ जिंदगी अब तो जरा हौले से चल,
बड़ी ठोकरे खाई है समतलो पे भी, अब डगर है पथरीली जरा हौले से चल …
गुजरी है काली रात और थमा है तूफान अभी,
इस तूफान ने लेकिन छोड़े है निशान कई,
इन जहरीले निशानों से तू जरा बचके चल,
ऐ जिंदगी अब तो जरा हौले से चल,

तूफानों से गुजरकर किनारे कोई लहर आई है…
जैसे काली रात के बाद सहर आई है…
थामकर उस सहर का हाथ, एक जिंदगी तू फिर से चल…
मुद्दतो बाद मिले है किनारे , ऐ जिंदगी जरा हौले से चल,

आया था जो नींदे चुराने


आया था जो नींदे चुराने, कई सुहाने ख्वाब दे गया…
आया था जो दिल चुराने धड़कने बेहिसाब दे गया…

सुकून


अब ख्वाबो में भी नींदे है, और निँदो में जूनून है…
जागती हु सोयी सी… कैसा ये सुकून है…!!!